NationalPolitics

आप प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

Share

दिल्ली । महरौली से आप के विधायक और मौजूदा उम्मीदवार नरेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उनकी जगह पार्टी ने महेंद्र चौधरी को महरौली सीट से चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है।

नरेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि आज से बारह साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था। इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया कि जब तक कोर्ट से मैं बाइज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लडूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और मुझ पर लगाए गए इल्जाम राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं।

इसलिए मैंने उनसे गुजारिश की है मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दे. महरौली के लोगों की सेवार करता रहूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी-जान लगाकर केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाऊंगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button