National
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को मिली जमानत
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत की याचिका को मंजूर कर लिया है. अब AAP सांसद गिरफ्तारी के छह महीने बात जेल से बाहर आएंगे. हालांकि कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों पर जमानत दी है. ईडी के ओर से सुप्रीम कोर्ट में सांसद संजय सिंह की जमानत का विरोध नहीं किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.
AAP सांसद संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद अब मंगलवार की शाम या फिर बुधवार की सुबह वह जेल से बाहर आ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए कहा है कि संजय सिंह इस केस के बारे में मीडिया में कोई बयान न दें. वहीं सुप्रीम कोर्ट के ओर से जमानत की शर्तें निचली को तय करने का आदेश दिया गया है. यानी अब संजय सिंह की जमानत की शर्तें निचली अदालत में मंजूर होगी.