8 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी घोषित, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
Punjab AAP Candidate List: पंजाब की 8 लोकसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है। पंजाब की पहले लिस्ट में 8 उम्मीदवारों को ऐलान किया गया है।
आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर उम्मीदवारों की सूची अपलोड की है। आप ने अमृतसर, पटियाला, फरीदकोट, बठिंडा, संगरूर, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और खडूर साहिब सीट पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने पांच कैबिनेट मंत्रियों को भी मैदान में उतारा है।
आप ने अमृतसर से कुलदीप सिंह ढालिवाल को टिकट दिया। वहीं खडूर साहिब से ललित सिंह भुल्लर, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ सहिब से गुरप्रीत सिंह और फऱीदकोट से कर्मजीत अनमोल को टिकट दिया गया है। बठिंडा से गुरमीत सिंह को मैदान से उतारा गया है। संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर और पटियाला से डॉ. बलबीर सिंह को टिकट दिया गया है। पंजाब में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में आप ने बाजी मार ली है। कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल ने अभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।