ChhattisgarhCrime

आलीम पहुंचा था डॉक्टर के पास पत्नी का इलाज कराने और ठग लिए एक करोड़ रूपये

Share

कांकेर।प्रदेश में एक डॉक्टर से ठगी की घटना सामने आयी है। दरअसल पत्नी का इलाज करवाने पहुंचे शख्स ने डॉक्टर से ही एक करोड़ रूपये ठग लिए है। बताया जा रहा है कि रकम दोगुना करने का झांसा देकर उसने 2018 से 2024 के बीच कुल 6 सालों में एक करोड़ रुपए वसूले है। किस्तों में दी जाने वाली निवेश की रकम 2 लाख रुपए बढ़कर 10 लाख रूपये तक पहुंच गई। पीड़ित डॉक्टर को इसकी जानकारी तब हुई जब ठग ने पैसे लौटाने में आना कानि की।जिसके बाद उसकी बेटी ने कांकेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मास्टर माइंड अभी भी फरार है।
पुलिस के मुताबिक, अपर्णा रामटेके आरईएस कॉलोनी में रहती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अपर्णा के पिता देवेंद्र रामटेके की शहर के एक मेडिकल कॉपलेक्स में क्लीनिक है। संजय नगर में रहने वाला आलीम खान 2017 में अपनी पत्नी का इलाज कराने पीड़िता के पिता के पास पहुंचा था। यहीं से दोनों के बीच जान-पहचान हुई। उसके बाद 2018 के नवंबर में आलीम ने खुद को कोलकाता की एक कंपनी में काम करने वाला बताया। डॉक्टर पिता को रकम दोगुना करने का लालच दिया । आलीम ने पहले दो लाख रुपए लिए फिर कहा कि पुरानी कंपनी डूब गई है।अब वह नई कंपनी से जुड़ा है। निवेश करने पर दोगुने पैसे दिलवा देगा। इसी भरोसे में देवेंद्र ने उसे 2019 के जनवरी से दिसंबर तक करीब 10 लाख नगद और ऑनलाइन दिए। 2020 में भी किस्तों में पैसे देते रहे। 2021 से 2024 तक लगातार पैसों की मांग होती रही। अपर्णा और उनके पिता ने आलीम को कुल 75 लाख रुपए ऑनलाइन व नगद दिए। इसके अलावा 23 लाख रुपए उसने आरोपी डीलक्स मरकाम के खाते में ट्रांसफर करवाए थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button