Madhya Pradesh
जबलपुर में शराब के 500 रुपये के विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में शराब के 500 रुपये न लौटाने के विवाद में एक युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। गोहलपुर के रैनबसेरा के पास हुई इस घटना में मृतक आकाश उर्फ़ अक्कू, जो ऑटो चलाता था, को उसके दोस्तों ने ही मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों देवेंद्र झारिया, हिमांशु सोनी और आकाश उर्फ़ अंधरा ने शराब लाने के लिए दिए गए 500 रुपये वापस न मिलने पर युवक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। खून से सनी लाश अंतरराज्यीय बस स्टैंड के रैनबसेरा के सामने मिली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का सुराग पाया और गोहलपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा और शराब विवाद के खतरों को उजागर करती है।







