Madhya Pradesh
लोन विवाद में युवक ने ऑफिस में तोड़फोड़ की, पुलिस ने मामला दर्ज किया

ग्वालियर में लोन का बकाया पैसा नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने पटेल नगर स्थित विनती एसोसिएट्स के ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फरियादी मनोज सोनी ने पुलिस में शिकायत की है कि उन्होंने रोहित भदोरिया को होम फाइनेंस के नाम पर लोन दिलवाया था, जिसमें लगभग 95% राशि मिल चुकी थी और पांच प्रतिशत शेष रह गई थी। बावजूद इसके रोहित ऑफिस में आया और मनोज के गैरमौजूदगी में कुर्सी और टेबल तोड़ दी। साथ ही उसने फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी। रोहित द्वारा बैंक कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस ने मनोज की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







