ChhattisgarhMiscellaneous
पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत

कोरबा। बालको के केसला घाट वाटरफॉल में बीते दिनों पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों में से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जफर खान 33, निवासी रामपुर के रूप में हुई है। जफर अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने केसला घाट गया था। नहाने के दौरान वह नदी के तेज बहाव में बह गया। दोनों दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। घटना की सूचना तत्काल बालको थाने में दी गई।
रातभर युवक की तलाश की गई, पर कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह पुनः डीडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। भारी मसक्कत के बाद जफर खान का शव केसला घाट से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया।
