ChhattisgarhCrime
बाढ़ में फंसे तीन लोगों को बचाने उतरा युवक बहा

भिलाई। कुम्हारी थाने के रामपुर चोरहा नाले में अचानक आई बाढ़ में राकेश बंजारे नामक युवक बह गया। पुलिस ने बताया कि तीन लोग बाढ़ में फंसे थे, जिन्हें बचाने के लिए राकेश ने जान की परवाह किए बिना नाले में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे तीन लोगों के साथ तीन बकरियों की जान बचाई, लेकिन राकेश का पता नहीं चल पाया है। कुम्हारी थाना टीआई पीडी चंद्रा ने बताया कि घटना बीते दिन सुबह 11 बजे की है। राकेश बंजारे 35 पेशे से पेंटर है और दो बच्चों का पिता है। उसकी तलाश की जा रही है।
