ChhattisgarhCrimeRegion
पिस्टल पकड़कर वीडिय़ो बनाने वाला युवक गिरफ्तार

रायपुर। पंडरी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल रायपुर की टीम ने पंडरी रायपुर निवासी कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील के रूप में कर पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कुलेश्वर ने बताया कि पिस्टल को पकड़कर वह कॉक कर खरियार रोड में वीडिय़ा बनाना था। कुलेश्वर फरिकार दलदलसिवनी रोड सुमित बाजार के सामने रहता है और अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी करते आबकारी एक्ट के तहत 3 बार तथा मारपीट के प्रकरण में 1 जेल जा चुका है।
