Chhattisgarh

12 वर्षीय बच्चे की जान बचाने के प्रयास में शिवनाथ नदी में कूदा युवक, लापता

Share

दुुर्ग। जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 12 वर्षीय बच्चे की जान बचाने के प्रयास में एक युवक शिवनाथ नदी में कूद गया, लेकिन अब तक युवक लापता है। यह घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शिवनाथ नदी के पुल की है। दरअसल मंगलवार की शाम करीब 5 बजे एक 12 वर्षीय बच्चा पुल पर खेलते हुए अचानक शिवनाथ नदी में गिर गया। मौके पर मौजूद दो युवक योगेंद्र ठाकुर और एक अन्य साथी बिना देर किए बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। दोनों युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की और किसी तरह बच्चे को सुरक्षित किनारे तक ले आया, लेकिन 28 वर्षीय योगेंद्र ठाकुर तेज धार में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पिछले 24 घंटे से एसडीआरएफ की टीम लगातार योगेंद्र की तलाश कर रही है, लेकिन शिवनाथ नदी में पानी के तेज बहाव के कारण तलाशी अभियान में भारी दिक्कते आ रही है। एसडीआरएफ के जवान हबीब खान ने बताया कि नदी की गहराई और तेज धार के चलते सर्च ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बन गया है। एसडीआरएफ की टीम अब भी लगातार रेस्क्यू कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button