ChhattisgarhCrime

पैदल नाला पार करने के दौरान युवक बहा

Share

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम कोलेंद्रा और ठाकुर टोला के बीच स्थित नाले में एक युवक मिथिलेश वर्मा बह गया। ग्रामीणों और पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बीती रात उसका शव बरामद किया गया। मृतक मिथिलेश खैरागढ़ से लौट रहा था। पैदल नाला पार करने के दौरान अचानक नाले का पानी बढ़ गया। स्टॉप डैम में पैर मृतक का फिसल गया और तेज धार में बाह गया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिनउसे नहीं बचाया नहीं जा सका। जल संसाधन विभाग के एसडीओ असद सिद्दीकी ने बताया कि ये पानी ढारा जलाशय और देवकट्टा जलाशय का पानी है। भारी बारिश के कारण बढ़े जलस्तर से एनिकट के ऊपर से पानी बह रहा है। सड़क के ऊपर पानी के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ग्राम पंचायत को इस रास्ते को बंद करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसकी उपेक्षा की । जिससे यह हादसा हुआ। .

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button