पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, दो गंभीर रायपुर रेफर

बलौदाबाजार-भाटापारा। ग्राम खटियापाटी में शुक्रवार शाम पुरानी रंजिश में पंचायत भवन के सामने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान हरीश सायर उर्फ भका के रूप में हुई है।
घटना 17 अक्टूबर की शाम 7:45 बजे से 8:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। योगेश सेन और उसके साथियों ने हरीश सायर पर पुरानी दुश्मनी के चलते चाकू से हमला कर दिया। इसमें हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दीप कुर्रे 18 और साहिल सायर 24 गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया।
इस मामले में सिटी कोतवाली थाने में मर्ग क्रमांक 117/25 दर्ज कर धारा 194 BNSS, धारा 103(1), 109(1), 3(5) बीएनएस, और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। इसकी रिपोर्ट मृतक के भाई कार्तिक सायर ने पुलिस में दर्ज कराई है। उनके अनुसार हमले के पीछे उन्होंने पुरानी रंजिश को कारण बताया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक व प्रभारी अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा तैयार कर परिजनों के बयान दर्ज किया।
