ChhattisgarhCrimePoliticsRegion

विधायक रेणुका सिंह के बेटे की कार से घायल हुआ युुवक, लिए गए हिरासत में

Share


रायपुर। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह अग्रसेन धाम चौक के पास रविवार की रात तेज रफ्तार कार चलते हुए बाइक सवार युवक को ठोकर मारी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार वीकेंड नाइट पार्टी से रायपुर शहर की ओर कार में सवार होकर तीन युवक और दो युवतियां लौट रहे थे कि इसी दौरान अग्रसेन धाम चौक के पास कार चालक लक्की सिंह ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। ठोकर मारने के बाद लक्की कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार को डिवाइडर से ठोक दिया जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। वहां चल रहे राहगिरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जब तक कार में सवार दो युवक और दो युवती फरार हो चुके थे जबकि लक्की को राहगिरों ने पकड़ कर रख लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि कार भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह की बताई जा रही है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर तेलीबांधा थाना पहुंचाया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे के वक्त लक्की सिंह नशे की हालत में वाहन चला रहे थे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि मेडिकल जांच और रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं कार में सवार अन्य युवक-युवतियों की पहचान कर उनकी तलाश भी तेज कर दी गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button