ChhattisgarhMiscellaneous
24 घंटे से नदी में फंसे युवक को हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू

सुकमा। भारी बारिश के चलते एक युवक तेलावर्ती गांव में शिप्रा नदी में फंस गया था। जिसका 24 घंटे बाद सफलता पूर्वक बचा लिया गया है। युवक को पहले मोटर बोट से रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया, लेकिन चट्टान और पत्थर होने के कारण प्रयास असफल रहा। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने हेलीकॉप्टर से युवक का रेस्क्यू किया। इस दौरान जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौजूद थी।
गौरतलब है कि बस्तर संभाग में इन दिनों भारी मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा के कई गांवों के जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गए हैं।
