ChhattisgarhMiscellaneousUncategorized

माता पिता की स्मृति में युवक ने दी मर्चुरी मशीन

Share

कोरबा। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक मनीष अग्रवाल ने अपने माता पिता स्व.श्री गोविंद राम अग्रवाल एवं स्व.श्रीमती गीता बाई अग्रवाल की स्मृति में मर्चुरी मशीन जनसेवा हेतु प्रदान की। इस मर्चुरी मशीन का संचालन क्षेत्र की संस्था शिव सेवा फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। इस मशीन को रखने हेतु शिव सेवा फाउंडेशन द्वारा डेढ़ लाख की लागत से मर्चुरी घर का निर्माण किया। इस कार्य का शुभारंभ मनीष अग्रवाल के कर कमलों से किया गया। उक्त अवसर पर शिवनगर की पार्षद श्रीमति सीमा कंवर,संस्थापक बजरंग बहादुर सोनी,रवि यादव,संतोष बहादुर सोनी,अजय धीवर अध्यक्ष ललित साहू,सचिव शंकर बहादुर सोनी,कोषाध्यक्ष योगेश राठौर,उपाध्यक्ष रविकांत वैष्णव,मारवाड़ी युवा मंच दर्री से दिनेश अग्रवाल,अरुण केडिया, ग्राम से डाक्टर चंद्रा,गोरेलाल चंद्रा,छेदीराम चौहान,सभी समाज के प्रमुख गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर मनीष अग्रवाल ने कहा कि शिव सेवा फाउंडेशन विगत 5 वर्षों से क्षेत्र में सभी सामाजिक कार्यों में अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है । उन्होंने कहा कि मर्चुरी मशीन का संचालन निःशुल्क किया जाएगा। जिसे भी अगर इसकी जरूरत हो तो शिव सेवा फाउंडेशन के सदस्यों या मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली के सदस्यों से संपर्क कर सकते है। मंच संचालन बजरंग बहादुर सोनी ने किया ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button