ChhattisgarhCrime

दो गुटों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव

Share

बलौदाबाजार-भाटापारा। कसडोल थाने के झबड़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में बीती रात जोरदार झड़प हो गई। इस घटना में झबड़ी निवासी नानू की हत्या हो गई । एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है । जहाँ घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। गौरतलब है कि कसडोल थाने के झबड़ी और मडकड़ा गांव के दो गुटों में कुछ दिन पहले आपस में मारपीट की घटना हुई थी। इसमें झबड़ी निवासी मृतक नानू उर्फ त्रिलोक चंद कौशिक अपने दोस्तों के साथ मडकड़ा निवासी लकी केवट और अजय केवट के साथ मारपीट की थी। इसकी शिकायत कसडोल थाने में दर्ज कराई गई थी।

इसके बाद बीते शाम आरोपी अजय केवट और लकी केवट ने मृतक और उसके दोस्त को अपने गांव के पास देखा। उन्होंने मौका देखकर मृतक त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू और उसके दोस्त हेमचंद्र पर हमला कर दिया। घायलों को तत्काल ग्रामीणों ने कसडोल के स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डाक्टर ने नानू को मृत घोषित कर दिया । वहीं घायल युवक को रायपुर रिफर कर । जब कसडोल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने मडकड़ा गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम को गांव के बीच चौराहे पर कई घंटो तक घेरे रखा। तनावपूर्ण स्थिति देख एएसपी अभिषेक सिंह और कसडोल एसडीएम अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुचें, जहां एसडीएम और कसडोल एसडीओपी के वाहन पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। भारी मशक्कत के बाद 2 आरोपी अजय केवट और लक्की केवट को गिरफ्तार किया गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button