ChhattisgarhCrime

पाइपलाइन की वेल्डिंग करते समय मिट्टी धंसने से युवक की मौत, बुजुर्ग माता पिता का था एकमात्र सहारा

Share

कोरबा। जिले के पताढ़ी गांव स्थित एक पॉवर प्लांट में एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल पाइपलाइन की वेल्डिंग करते समय मिट्टी धंसने से हादसा हुआ। मृतक का नाम सतीश शांडिल्य बताया जा रहा है। सतीश पिछले छह महीने से पावर मैक कंपनी में कार्यरत था।
घटना के समय सतीश प्लांट में पाइपलाइन की वेल्डिंग का काम कर रहा था। मृतक के बड़े भाई ने बताया है कि वे मूल रूप से कापन के निवासी हैं। सतीश के दोस्तों ने फोन पर उन्हें हादसे की जानकारी दी। जब वे अस्पताल पहुंचे, तब तक सतीश की मौत हो चुकी थी। सतीश दो भाइयों में सबसे छोटा था और अपने बुजुर्ग माता-पिता का एकमात्र कमाऊ पुत्र था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button