ChhattisgarhCrime
तेज रफ़्तार बाइक पुल से टकराई युवक की मौत

कोरबा। तेज रफ़्तार बाइक के पुल के पिलर से टकराने से टकराने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चैतमा चौकी क्षेत्र की है।
इस घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और एम्बुलेंस और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोरबा जिले में हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं। पुलिस ने कई बार चेतावनी और स्पीड कंट्रोल के उपाय किए हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है।
