इंद्रावती नदी में डूबने से युवक की मौत

जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत कालीपुर इंद्रावती नदी में सोमवार की शाम को एक युवक समीर गुहा नहाने के दाैरान डूब गया इसकी जानकारी परिजनों एवं नगर सेना के एसडीआरएफ टीम काे दी गई, माैके पर पंहुचे एसडीआरएफ टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नही चला, सुबह पुन: एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन शुरू किया जिस पर उन्हे सफलता मिली और शव को बरामद कर परपा पुलिस को सौंपा गया।
मिली जानकरी के अनुसार कालीपुर इंद्रावती नदी स्थल छोटा देईधार मे सोमवार की शाम को 53 वर्षीय समीर गुहा अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया हुआ था, इस दाैरान समीर गहरे पानी मे चला गया, साथ गए दोस्तों ने उसे डूबता देख वहां से भागकर समीर के परिजनों को इसकी जानकारी दी, सूचन पर परिजनों के साथ ही परपा पुलिस व नगर सेना की एसडीआरएफ टीम नदी पहुंचे, जहां देर शाम तक खोजबीन किया गया, लेकिन कोई भी सुराग नही मिला, मंगलवार की सुबह फिर से टीम ने खोजबीन किया, सुबह 10 बजे शव को बरामद कर पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवाया गया, जहां आज पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया।
