Chhattisgarh

नदी में कूदकर युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लगाया गंभीर आरोप

Share

रायपुर : प्रदेश के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में कूदकर युवक ने जान दे दी। सुसाइड नोट में हल्दीराम और SS फूड के मालिक पर गंभीर आरोप लगाया है। एसडीआरएफ की टीम ने मृत युवक को नदी से बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार एस.डी.आर.एफ दुर्ग को 21 अक्टूबर को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम पीपरछेड़ी शिवनाथ नदी ब्रिज के ऊपर से एक व्यक्ति की कूदने की सूचना मिली। तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर डीप डाइविंग अनुभवी जवान धनीराम यादव, इंद्रपाल यादव, चंद्रप्रताप जँघेल, दिलीप कड़ी मेहनत कर बॉडी को बाहर निकाल और पुलिस के सुपुर्द किया गया।

रविराज रंधावा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि आज मैं हल्दीराम के साहब और SS फूड प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के कारण ये काम करने जा रहा हूं, क्योंकि दोनों ने मेरा हिसाब नहीं बनाया। मेरा आप सबसे अनुरोध है कि मेरा पुराना पूरा हिसाब बनाया जाए और पैसा मेरे परिवार को दिया जाए। “मेरे परिवार को कोई परेशान ना करे। जो भी पैसा है वो मेरे परिवार के अकाउंट में दिया जाए। उसने यह भी लिखा है कि सुमित, सचिन और ZSM सर को इसकी जानकारी थी।”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button