ChhattisgarhCrime

दातुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा युवक गिरा, मौत , दो दिन बाद मिला शव

Share

करतला। दो दिन पहले घर से खेत जाने के लिए निकले आदतन शराबी व्यक्ति की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। मृतक का शव बीती शाम मिला। मृतक की पहचान चांपा गांव निवासी मनमोहन सिंह राठिया 28 के रूप में हुई है। घटना चचिया चांपा-चोरभट्टी क्षेत्र की बताई जा रही है। उसका शव दो दिन बाद पेड़ के नीचे मिला। मनमोहन 7 अगस्त को घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था। आदतन शराबी होने के कारण वह कई बार देर रात को घर लौटता था, लेकिन जब वह लंबे समय तक नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। 24 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई।
रक्षाबंधन की शाम को चोरभट्टी गांव की सीमा से सटे खेत में नीम पेड़ के नीचे उसका शव मिला। करतला थाना प्रभारी केके वर्मा और हेड कांस्टेबल पद्मन सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जांच में सामने आया कि मनमोहन दातून तोड़ने के लिए नीम पर चढ़ा था, तभी वह संतुलन खोकर पेट के बल नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसका मुंह मिट्टी में धंस गया, जिससे संभवतः दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस ने बीएनएसएस की धारा के तहत मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button