ChhattisgarhCrimeRegion

सुकमा डीएसपी पर दंतेवाड़ा में युवक-युवती ने चाकू से किया हमला, दाेनाे गिरफ्तार

Share


दंतेवाड़ा। जिले के डीएसपी तोमेश वर्मा पर पुरानी रंजिश के चलते दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार काे युवक-युवती ने चाकू से हमला कर दिया । हमले में डीएसपी तोमेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके चेहरे पर गहरी चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मिली जानकारी के अनुसार सुकमा डीएसपी तोमेश वर्मा किसी काम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय आए हुए थे। इस दौरान दुर्ग के रहने वाले रमाशंकर साहू और रजनिशा वर्मा उनका पीछा करते हुए सुकमा से दंतेवाड़ा आ गए। इस दौरान मौका मिलते ही अचानक चाकू से गले के पास हमला कर दिया। जिससे अधिकारी के सिर और गले के पास गंभीर चोट आई है। डॉक्टर के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हमलावर युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों और तोमेश वर्मा के बीच दुर्ग जिले के नयायालय में पहले से एक प्रकरण विचाराधीन था। जिसमें सितंबर 2025 में दोषमुक्ति हुई थी। इसी पुराने मामले से जुड़ी रंजिश को हमले का कारण माना जा रहा है।
दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने बताया कि एक युवक-युवती साथ में थे, दोनों ने सुकमा डीएसपी तोमेश वर्मा पर हमला किया है। युवक और युवती को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी पहलुओं में मामले की जांच की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button