ChhattisgarhCrime
मीना बाजार में झूले का संतुलन बिगड़ने से महिला हवा में लटकी

बलौदाबाजार-भाटापारा। भाटापारा में लगे मीना बाजार में झूला झूलते समय संतुलन बिगड़ने से महिला अधर में लटक गई थी। मीना बाजार के कर्मचारी ने महिला की हौसला आफजाई की। इस दौरान महिला ने बहुत ही हिम्मत से काम लिया और बिना घबराये झूले को मजबूती से पकडे रखी। इस बीच युवक महिला के पास पहुंचकर उसको सुरक्षित नीचे उतारा। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
जिस समय घटना घटी उस समय झूला स्पीड में नहीं था। मीना बाजार के कर्मचारी ने साहस और सूझबूझ से महिला की हौसला आफजाई की। महिला ने भी बहुत हिम्मत दिखाते हुए झूले को पकड़ी रही। महिला को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना ने मीना बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी एक प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।
