असहाय लड़कियों को बेचने वाली महिला गिरफ्तार, पति की तलाश जारी

रायपुर। फरार सह आरोपी राजेश उर्फ राजेन्द्र कामडे एवं उसकी पत्नी लक्ष्मी के साथ मिलकर ने मिलकर असहाय लडकियों को बेचकर उसकी शादी कराने वाली लक्ष्मी को गुढिय़ारी पुलिस ने मध्यप्रदेशके हिम्मतपुरा चौकी पंडरिया थाना सतई जिला छतरपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
तीन माह पहले 21 फरवरी को पीडिता की भाभी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी ननद घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। उसने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की आशंका जताई थी। गुढियारी पुलिस धारा 137 (2) बीएनएस दर्ज कर तलाश कर रही थी। गुढिय़ारी में दर्ज यह गुमशुदगी की 55 वां मामला था। 21 मार्च 25 को पीडिता ने अपने भाई को फोन कर बतायी की राजेश नामक व्यक्ति ने बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर छतरपुर म0प्र0 मे बाबूलाल नामक व्यक्ति को बेचकर उसके साथ विवाह करा दिया है। गुढियारी पुलिस टीम रवाना होकर पीडिता को ग्राम हिम्मतपुरा चौकी पंडरिया थाना सतई जिला छतरपुर से बरामद 01 अप्रैल 25 को थाना गुढियारी लाया। पीडिता ने बताया की राजेश नामक व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ छतरपुर ले जाकर बाबूलाल अहिरवार को एक लाख रूपये लेकर उसे बेचकर उसका विवाह बाबूलाल अहिरवार से करा दिया। विवाह के बाद बाबूलाल ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया ।
प्रकरण में धारा 64, 143, 144 बीएनएस 4, 6 पास्को एक्ट सबूत पाये जाने से जोडी गयी। आरोपी बाबूलाल उर्फ बबलू के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 01/04/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के फरार आरोपियो की पता तलाश लगातार की जा रही थी पता चलने पर पुलिस टीम महिला बल के साथ छतरपुर म0प्र0 भेजकर आरोपिया को पकडकर थाना गुढियारी लाया गया। आरोपिया से पूछताछ करने पर बतायी कि फरार सह आरोपी राजेश उर्फ राजेन्द्र कामडे एवं उसकी पत्नी लक्ष्मी के साथ मिलकर असहाय लडकियों को बेचने का काम करती है अपने इस कार्य के लिए लडकियों को तलाशने का का काम रेल्वे स्टेशनो पर करते है।
