तेज रफ्तार पिकअप व कमांडर वाहन के टक्कर में महिला की हुई मौत
जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम भेजरीपदर और एर्राकोट के बीच में सोमवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप और कमांडर वाहन में टक्कर हो गई, इस दुर्घटना में एक महिला चिमलो की मौत हो गई, वही करीब पांच से अधिक लोग घायल हो गए है। दुर्घटना की सूचना पर परपा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है, वहीं पिकअप चालक को हिरासत में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इरिकपाल के ग्रामीण सोमवार की सुबह गांव के ही कमांडर वाहन में सवार होकर तोकापाल के बाजार जाने के लिए सुबह 10 बजे निकले थे, इसी दाैरान एर्राकोट पंचायत के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन से कमांडर की टक्कर हाे गई, इस हादसे में वाहन में सवार ग्रामीण महिलाएं गीता, चंपा, रूडी घायल हो गई, जबकि इस हादसे में चिमलो की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर परपा पुलिस घायलों को उपचार के लिए मेकाॅज भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।