ChhattisgarhCrimeRegion

कार की टक्कर से एक महिला की मौत, कार के उड़े परखच्चे

Share


बिलासपुर। रामा मैग्नेटो मॉल के पास सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। पुलिस कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश में जुट गई है।
मृतक महिला का नाम अंजू टंडन है जो मुंगेली की रहने वाली थी और बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल में काम करती थी। आज सुबह अपनी सहेली के साथ जैसे ही वह काम पर निकली थी व्यापार विहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकराई और कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतिका के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button