Chhattisgarh
दोजरी गांव में पानी टँकी बनी लेकिन तीन माह से पानी सप्लाई बंद

कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत दोजरी में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 55 हजार लीटर की पानी टँकी का निर्माण किया गया और गांव के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन भी दिए गए। शुरुआत में चार माह तक घर-घर पानी की सप्लाई जारी रही, लेकिन अब करीब तीन माह से पानी की सप्लाई बंद है। इससे गांव में पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। ग्रामीण पहले घर में ही नल से पानी भरकर इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन अचानक सप्लाई बंद होने से उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। इस बीच किसी को भी सप्लाई बंद होने की कोई जानकारी नहीं दी गई और पीएचई विभाग के अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं, जिससे स्थिति और खराब होती जा रही है।






