नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक ग्रामीण घायल

बीजापुर। जिले के ईलमिड़ी थाना क्षेत्र अंर्तगत लंकापल्ली के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण राजू मोडियामी (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार राजू मोडियामी जंगल की ओर जा रहे थे, इसी दौरान अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि उनके दाहिने पैर की एड़ी पूरी तरह टूट गई। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायल राजू मोडियामी को लगभग सात किलोमीटर पैदल जंगल से निकालकर ईलमिड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया गया। घायल राजू मोडियामी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।







