रुपया लेते बाबू का वीडियो आया सामने, फ़ाइल बढ़ाने मांग रहे थे रुपए
रायपुर : सक्ती जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत में पदस्थ बाबू वेंकटेश्वर वर्मा का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बाबू वर्मा ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से बने सीसी रोड के चेक जारी करने के बदले पैसे मांगते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक वेंकटेश्वर वर्मा सालों से जैजैपुर जनपद पंचायत में कार्यरत हैं और उन पर पहले भी बिना रिश्वत लिए चेक जारी न करने के आरोप लग चुके हैं। उनकी लंबे समय से जनपद पंचायत में मौजूदगी के चलते उनका हौसला बुलंद है।
यह पूरा मामला जनपद कार्यालय जैजैपुर का है। बताया जाता है कि जनपद पंचायत कार्यालय जैजैपुर में पदस्थ बाबू वेंकटेश्वर वर्मा ने ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का चेक दिये जाने के नाम पर सरपंच को महीनों से तरह तरह के बहाने बनाकर घुमा रहे है। जबकि सरपंच पंचायत में विधायक निधि से बनने वाले सीसी रोड का निर्माण पूर्ण करा करा कर बकाया भुगतान राशि लेने के लिए बाबू का चक्कर लगा रहे थे। सरपंच द्वारा बार बार बाबू से चेक काटने की निवेदन करने के बाद भी बाबू द्वारा चेक नही काटा जा रहा था।
तब परेशान होकर सरपंच ने दूसरे व्यक्ति के माध्यम से बाबू को रुपये के साथ भेजा तभी उस व्यक्ति ने रुपये देते बाबू का वीडियो बना लिया। जनपद पंचायत जैजैपुर के सरपंचों ने बताया बाबू वेंकटेश्वर वर्मा लंबे समय से जैजैपुर जनपद कार्यालय में पदस्थ है और उनके द्वारा बिना रुपये लेनदेन के कोई भी कार्य नही करने का आरोप लगाया है।