ChhattisgarhCrime

वर्दीधारी अफसर ने बड़ी बेरहमी से ली मासूमो की जान

Share

कांकेर। जिले से एक बेहद चौंका देने वाला और अमानवीय खबर सामने आया है । जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। आरोप है कि, एक वर्दीधारी पुलिस वाले ने 10 मासूम स्ट्रीट डॉग्स को बेरहमी से गोली मारकर मार डाला। इतना ही नहीं बेजुबान कुत्तो के शवों को बोरे में भरकर नदी किनारे फेंकवा दिया। यह घटना न्यू पुलिस लाइन के भीतर की है।

लोगों के मुताबिक , यह घटना 8 से 10 जुलाई के बीच की बताई जा रही है। न्यू पुलिस लाइन कांकेर में रहने वाले एक टीआई ने न सिर्फ इन कुत्तों को अपनी बंदूक से मार गिराया, बल्कि खुलेआम उनके शवों को बोरे में भरवाकर पास की नदी में फिकवा दिया। इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी की मौजूदगी में कुत्तों के शव फेंके जा रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button