Chhattisgarh
अस्पताल के सामने खड़े दोपहिया वाहन में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप

राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के सामने खड़े एक दोपहिया वाहन में अचानक आग लगने से आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया। आग लगने के दौरान वाहन में कई बार ब्लास्ट भी हुए। यह घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, वाहन चालक अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर पास की दुकान से सामान लेने गया था, तभी वाहन में आग भड़क उठी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोपहिया वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।







