कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में तीन दिनों की हड़ताल 29 दिसंबर से

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में 29 से 31 दिसंबर तक तीन दिनों की हड़ताल का एलान कर दिया है। राज्य सरकार की उपेक्षा से नाराज शासकीय कर्मचारियों ने मोदी की गारंटी पूरा करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें जिले के 33 संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए, बैठक में 3 दिनों तक शासकीय कामकाज ठप करने का निर्णय लिया है।
फेडरेशन के जिला संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता व वर्ष 2019 से बकाया महंगाई भत्ते का एरियर्स जीपीएफ खाते में समायोजित करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन लगातार आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार ने अब तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है। फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ने कहा कि 3 दिनी हड़ताल से सभी सरकारी दफ्तरों में तालेबंदी रहेगी। यहां तक कि अस्पताल, स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे, शासकीय वाहन भी नहीं चलेंगी। सरकार गठन के 2 वर्ष बाद भी मोदी की गारंटी के तहत एक भी वादे को सरकार ने पूरा नहीं किया है। सोमवार से गेट मीटिंग कर आंदोलन में शामिल होने कर्मचारियों की सहमति ली जाएगी। इस दौरान अजय श्रीवास्तव, नारायण सिंह मौर्य, राकेश कुमार दुबे, मनोज कुमार, मुकेश पाणिग्रही, अतुल शुक्ला, नीलकंठ साहू, प्रमोद पांडे, तारासिंह फूटान, डमरू बघेल, राम मरकाम, पूर्णिमा कोराम, संजय चौहान, उमेश मेश्राम, रवि नाग, राजेश तिवारी, मोतीलाल वर्मा, अनिल प्रसाद गुप्ता, संजय वैष्णव उपस्थित थे।







