ChhattisgarhCrime
घर में घुसकर छात्र को मारा, CCTV फुटेज आया सामने

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शांतिविहार कॉलोनी में एक छात्र के साथ मारपीट का भयंकर मामला सामने आया है। पुरे गैंग ने छात्र रुद्राक्ष दुबे के घर में घुसकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें कई युवतियों सहित गैंग के सदस्य मारपीट करते दिख रहे हैं। राजधानी रायपुर में बदमाशों के बढ़ते हौसले शहर में चिंता का विषय बन रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब ये पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
