ChhattisgarhCrimeRegion
तीसरी कक्षा में अध्ययनरत छात्र की हुई मौत

बीजापुर। उसूर ब्लाक के दुगाईगुडा में राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित बालक रेशिडेंशियल स्कूल में तीसरी कक्षा में अध्ययनरत एक छात्र नीतीश धुर्वा की उसके गांव जिनिप्पा के घर में मंगलवार को मौत हो गई है। डीएमसी कमलदास झाड़ी ने बताया कि चार दिन पहले एक छात्र के परिजन उसे अपने साथ गांव लेकर गए थे, तब छात्र ठीक था। अब अचानक छात्र की मौत होने की खबर मिली है। उन्होंने बताया कि वे परिजनों से वस्तुस्थिति जानने एपीसी और बीआरसी को गांव भेज रहे है। पुलिस ने भी परिजनों से पूछताछ के लिए टीम को गांव भेजा है।
