बाईक सवार छात्र की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई माैत

जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम भाटीगुड़ा में शुक्रवार दाेपहर में एक तेज रफ्तार ट्रक को देख स्कूली छात्रों ने बाइक में जैसे ही ब्रेक लगाने पर बाईक सवार एक छात्र गोपाल के नीचे गिरने से ट्रक की चपेट में आ गया, इस हादसे में छात्र गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाईक सवार 2 छात्राें को हल्की चोट आई, घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक काे गिरफ्तार कर लिया गया है।
परपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कखनार निवासी गोपाल कश्यप 17 वर्ष अपने 2 दोस्त प्रिंस बघेल 16 वर्ष निवासी कलेपाल व अमर नाग 17 वर्ष निवासी कचनार ये सभी छिंदबहार में स्थित स्कूल में अध्यनरत थे, प्रिंस ने बताया कि स्कूल में परीक्षा चल रहा था, लेकिन परीक्षा नही होने के कारण प्रिंस अपने मोटर साइकिल में इन दोनों को लेकर स्कूल की ओर से भाटीगुड़ा होते हुए जगदलपुर की ओर जाने के लिए निकला हुआ था, लेकिन अचानक मोड़ में सामने से आते हुए ट्रक को देखकर प्रिंस ने अपना नियंत्रण खो दिया और ब्रेक लगा दिया, अचानक लगे ब्रेक के चलते गोपाल वाहन से नीचे गिर गया और ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद आस-पास के लोगो ने ट्रक चालक को पकड़ लिया, वही शव को पीएम के लिए मेकाॅज भिजवाकर परिजनों को इसकी सूचना दे दिया गया है।
विदित हाे कि जगदलपुर में लगातार हाे रही दुर्घटनाओं में गुरुवार की सुबह एक दर्शनार्थी बस तारागांव के पास एक पेड़ में जा टकराया, इस हादसे में राजनांदगांव निवासी एक युवक की मौत हो गई थी, इस घटना के 2 घंटे के बाद आड़ावाल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एनएमडीसी में पदस्थ इंजीनियर को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आज शुक्रवार की एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली छात्र को कुचल दिया, जिससे कि उसकी मौत हो गई।







