ग्रामीण अंचल में कैंसर जांच की मजबूत पहल, सोनपुरी में हुआ वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

रायपुर। राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी, विकासखंड खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में जिला प्रशासन, जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वृहद नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल के निर्देशन में संपन्न हुआ।
शिविर में कैंसर स्क्रीनिंग, अस्थि रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, जनरल मेडिसिन तथा आयुष चिकित्सा से संबंधित नि:शुल्क जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कैंसर जांच हेतु बालको कैंसर सेंटर रायपुर से ऑनको सर्जन डॉ. श्रवण नाडकरणी, डॉ. हेमलता, श्री विजेंद्र एवं उनकी टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं। मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन के माध्यम से महिलाओं की स्तन कैंसर जांच हेतु कम्प्यूटरीकृत मैमोग्राफी, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर हेतु पैप स्मीयर तथा मुख कैंसर की जांच हेतु बायोप्सी की सुविधा दी गई। शिविर में ग्राम सोनपुरी, दुल्लापुर एवं आसपास के क्षेत्रों से कुल 469 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श का लाभ लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन ग्राम सरपंच श्रीमती सीमा गुणेश वर्मा, पंचगण एवं राज्य भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रबंध मंडल सदस्य श्री बिसेसर दास साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।कुल 469 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 244 मरीजों ने एलोपैथी तथा 225 मरीजों ने आयुष चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया। अस्थि रोग के 41, दंत रोग के 15, नेत्र रोग के 37 एवं त्वचा रोग के 25 मरीजों की जांच की गई। इसके साथ ही 35 लोगों का हीमोग्लोबिन परीक्षण एवं 16 लोगों की सिकलिंग जांच की गई, जिसमें 2 मरीज सिकलिंग पॉजिटिव पाए गए। नेत्र जांच उपरांत एक मरीज को चश्मा भी वितरित किया गया।
226 महिलाओं की स्तन कैंसर जांच, सोनपुरी शिविर में समय पर स्क्रीनिंग से जनस्वास्थ्य को मजबूती
विशेष कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत 226 महिलाओं की स्तन कैंसर जांच की गई, जिनमें से 13 महिलाओं की एडवांस मैमोग्राफी की गई। वहीं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर स्क्रीनिंग के पश्चात 9 महिलाओं का पैप स्मीयर परीक्षण किया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत संबंधित मरीजों को आवश्यक उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाएं गांव तक, सोनपुरी में प्रशासन और रेडक्रॉस की संयुक्त पहल
शिविर के सफल आयोजन में खंड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सकों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, मितानिनों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। ग्रामीणों की सुविधा हेतु आसपास के गांवों से परिवहन की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
इस वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित हुई तथा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की समय पर स्क्रीनिंग कर जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई।







