Chhattisgarh

सम्मान और सक्रिय जीवन की दिशा में नया कदम : ‘सियान गुड़ी’ डे केयर सेंटर शुरू

Share

वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में बढ़ते अकेलेपन की समस्या को दूर करने और उन्हें सुरक्षित व स्नेहपूर्ण वातावरण देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘सियान गुड़ी योजना’ की शुरुआत की जा रही है। शासन के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग, रायपुर द्वारा संचालित इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे केयर सेंटर ‘सियान गुड़ी’ का शुभारंभ 30 दिसंबर को किया जाएगा। महाराष्ट्र मंडल रायपुर ने समता कॉलोनी स्थित अपने दिव्यांग बालिका विकास गृह का पुनर्निर्माण कर यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे केयर सेंटर की सुविधा विकसित की है। यह केंद्र प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा, जहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए योग एवं व्यायाम, नाश्ता व चाय, मनोरंजन, कौशल विकास गतिविधियां, परामर्श, स्वास्थ्य जांच, टेली-कंसल्टेशन, समूह चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को आत्मीय, सुरक्षित और सक्रिय सामाजिक वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि वे स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन जी सकें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button