मोवा देशी शराब भट्टी के पास हुआ चाकूबाजी
रायपुर। मोवा स्थित देशी शराब भट्टी के पास 3-4 बदमाशों ने पहले तो युवक से 500 रुपये लूटने का प्रयास किया जब वे इसमें सफल नहीं हो पाए तो चाकू से हमला कर दिया। युवक जब पंडरी थाने पहुंचे तो दो अन्य जख्मी वहां पहले थे जिस पर इन बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला किया था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चाकूबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुट गई है।
मंगलवार की देर रात 9:30 बजे योगेश धनगर अपने दोस्त रामधन यादव के साथ मोवा स्थित देशी शराब भट्टी में शराब खरीदने गया था। भारी भीड़भाड़ के बीच 3-4 बदमाश स्कूटी पर आए और योगेश से 500 रुपए लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे योगेश के हाथ में चोटें आईं। घायल अवस्था में योगेश जब पंडरी थाने पहुंचा, तो उसने देखा कि वहां पहले से ही दो अन्य जख्मी व्यक्ति मौजूद है जिस पर भी इन बदमाशों ने चाकू से हमला कर लूटपाट की थी। पुलिस ने अज्ञात चाकूबाजों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें चाकूबाज योगेश पर हमला करते हुए नजर आ रहे है। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।