Chhattisgarh
तेज रफ्तार ट्रक ने महिला पत्रकार को टक्कर मारी, गंभीर घायल

राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में 18 दिसंबर की रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से महिला पत्रकार गायत्री सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। वे अपनी स्कूटी से घर लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। उन्हें कमल विहार स्थित VY हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके एक पैर पर ट्रक के पहिए चढ़ने से गंभीर चोट आई है, जिसे ऑपरेट करना पड़ सकता है, और दूसरे पैर में ब्लड सर्कुलेशन नहीं होने के कारण उसे भी हटाना पड़ सकता है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है। घटना स्थल के CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है।







