ChhattisgarhCrimeRegion

तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई, बाईक सवार युवक की हुई मौत

Share


कांकेर। जिले के माकड़ी के पास रविवार देर रात मेला देखकर लौट रहे एक बाईक सवार युवक की बस से भिड़ंत हो गई । इस हादसे में युवक की रायपुर में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई । मृतक की पहचान तेलगरा निवासी 19 वर्षीय विमल साहू के रूप में हुई है। विमल अपने चाचा के यहां कांकेर मेला देखने गया था । देर रात वह अपने दोस्त की बाइक (सीजी- 4-एलई- 1116) से घर लौट रहा था ।
नया माकड़ी ढाबा के पास मनीष ट्रेवल्स की बस (सीजी-7 – सीजे 7810) अचानक रुक गई । तेज रफ्तार मोटर साइकिल चला रहा विमल बाईक को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस से जोरदार टक्कर हो गई । भिड़ंत इतनी भीषण थी, कि विमल के पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोटें आईं । बस में सवार लोगों की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया । जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विमल को रात में ही हायर सेंटर रायपुर रेफर कर दिया गया । रायपुर में उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई । पुलिस मामले को विवेचना में लेका कार्यवाही कर रही है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button