तेज रफ़्तार गाड़ी ने 16 गौवंशों को रौंदा, बीस दिनों 50 में अधिक की हुई मौत

बिलासपुर। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में बीते दिनों सुबह लिमतरा सरगांव के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने 16 गौवंशों को रौंद दिया। इस हादसे में 15 गायों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पिछले बीस दिनों में तीन बड़े हादसों में पचास गौवंशों की जान जा चुकी है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृत गायों को देखकर आक्रोशित गौसेवकों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
गौरतलब है कि बीते 20 दिनों में जिले में गौवंशों की मौत की तीसरी बड़ी दुर्घटना है। अब तक 50 से अधिक गौवंशों की जान जा चुकी है।
एक दिन पहले ही जिला प्रशासन ने सड़कों पर मवेशियों की बढ़ती संख्या और हो रही मौतों को गंभीरता से लेते हुए धारा 163 प्रभावशील कर दी थी। अब किसी सड़क दुर्घटना में अगर मवेशी की मौत होती है, तो उसके लिए मवेशी मालिक को जिम्मेदार माना जाएगा। खुले में मवेशी छोड़ने पर जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है।
