ChhattisgarhRegion

भाटापारा के शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता विशेष शिविर का आयोजन

Share


भाटापारा। शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भाटापारा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर-2026 (दावा-आपत्ति) चरण के तहत मतदाता जागरूकता विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना एवं पात्र विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना था।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ हैं तथा मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी भी है। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2026 को संदर्भ तिथि मानकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत 23 दिसंबर 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन एवं विलोपन हेतु दावा-आपत्ति दर्ज की जा सकती है।
महाविद्यालय में आयोजित शिविर में विद्यार्थियों को फॉर्म-6 आवेदन प्रक्रिया, आयु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन/ऑफलाइन पंजीयन एवं मतदान संबंधी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2026 की स्थिति में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु घोषणा पत्र सहित निर्धारित फॉर्म-6 में अग्रिम आवेदन प्राप्त किया गया, जिससे वे समय पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकें। कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक विद्यार्थियों ने फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम जोडऩे हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, जो युवाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी का सकारात्मक संकेत है।
कार्यक्रम में प्राध्यापक नोडल अधिकारी, प्राध्यापकवृंद, कैंपस एंबेसडर एवं एनएसएस इकाई ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिससे युवाओं में लोकतंत्र, मताधिकार एवं निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति सकारात्मक जागरूकता परिलक्षित हुई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button