Madhya Pradesh

उज्जैन सिंहस्थ 2028 के लिए 20 हजार करोड़ का विशेष पैकेज केंद्र से मांगा

Share

मध्यप्रदेश सरकार ने उज्जैन में आगामी 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ रुपए का विशेष पैकेज मांगा है। यह मांग केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ नई दिल्ली में शनिवार को हुई प्री-बजट बैठक में रखी गई। मप्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि इस आयोजन में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उनकी सुविधा के लिए सड़कें, पुल-पुलिया, क्षिप्रा नदी पर पक्के घाट, ठहरने के स्थल और अस्पताल विकसित किए जा रहे हैं। फिलहाल 20 हजार करोड़ से अधिक के अधोसंरचना कार्य स्वीकृत हो चुके हैं, लेकिन केंद्र से विशेष पैकेज मिलने पर यह काम और बेहतर तथा तेजी से पूरे हो सकेंगे। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि 15वें वित्त आयोग के आंकड़ों के अनुसार मप्र 4500 करोड़ रुपए अतिरिक्त कर्ज ले सकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button