ChhattisgarhCrime

बीजापुर में ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद

Share

बीजापुर । जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया। 19वीं बटालियन सीएएफ के जवान मनोज पुजारी (26) तोयनार-फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उनका पैर नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED पर आ गया।

घटना तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड जंगल में हुई, जो तोयनार से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित है। घटना के बाद सुरक्षाबलों का क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button