ChhattisgarhCrime

सीएम सुरक्षा में लगे जवान ने पत्नी और ससुर पर चलाई गोलियां

Share

कोरबा। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में सीएऍफ़ की 13वीं बटालियन के जवान शेषराम बिंझवार ने ड्यूटी से अपने गांव छिंदपुर पहुंच गया। छिंदपुर नदी पुल के पास स्थित मंदिर में उसने सर्विस रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। निशाने पर उसकी पत्नी और ससुर थे। गौरतलब है कि आरोपी जवान की ड्यूटी आज मुख्यमंत्री और मंत्रियों की सुरक्षा में लगी थी। उसने वहां अपनी हाजिरी लगाई और अचानक अपने गांव छिंदपुर पहुंच गया। इस घटना में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की स्थिति गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । शुरूआती जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव इस वारदात का कारण हो सकता है। इससे हरदीबाजार और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी जवान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button