Chhattisgarh
पैलीमेटा गांव में सड़क किनारे कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

खैरागढ़ जिले के पैलीमेटा गांव में दारू भट्टी रोड के पास सड़क किनारे कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मोहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह शव गांव के एक लंबे समय से लापता व्यक्ति का हो सकता है। घटना के बाद पूरे गांव में भय और अनिश्चितता का माहौल बन गया, वहीं पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और शव की पहचान व मृत्यु के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम और वैज्ञानिक जांच के बाद ही होगा।







