पास्टर, पादरी और धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों के गांव में प्रवेश पर रोक का लगाया बोर्ड

भानुप्रतापपुर। कांकेर में धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज़ हो गया है। भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम टेकाठोडा में ईसाई धर्म प्रचारकों पास्टर, पादरी और धर्म परिवर्तन कर चुके व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। ग्राम सभा द्वारा पारित सर्वसम्मत निर्णय के तहत यह कदम उठाया गया है। ग्रामीणों ने गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक बड़ा बोर्ड भी लगा दिया है। इसमें स्पष्ट लिखा है कि किसी भी प्रकार के धर्मांतरण या धार्मिक आयोजन के उद्देश्य से गांव में प्रवेश वर्जित है। टेकाठोडा (कच्चे) कांकेर जिले का 12वां गांव बन गया है। इससे पहले भी कई गांवों में इसी तरह का प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
गांव के लोगों का कहना है कि वे प्रलोभन देकर कराए जा रहे धर्मांतरण के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि गांव में आठ परिवारों ने हाल ही में धर्म परिवर्तन किया है, जिससे गांव की सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना पर असर पड़ा है।
