InternationalMiscellaneous

रूस के तेल डिपो पर यूक्रेन का ड्रोन हमले से भीषण आग लगी

Share

मॉस्को। रूस के तेल डिपो पर यूक्रेन ने हमला किया है। आज रूसी अधिकारियों ने बताया कि काले सागर के तटीय पर्यटन स्थल सोची के पास एक तेल डिपो पर रातभर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद भीषण आग लग गई। इस हमले के बाद यूक्रेन और रूस के बीच हमलों का सिलसिला और तेज़ हो गया है। डिपो में तेजी से आग की लपटें और धुआं उठते देखा जा सकता है।
क्रास्नोदर क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येफ़ ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि एक ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद उसका मलबा एक ईंधन टैंक से टकरा गया, जिससे आग भड़क उठी। इस आग को बुझाने के लिए 120 से अधिक फायरफाइटर्स को मौके पर भेजा गया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में तेल डिपो के ऊपर घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है। इस बीच, रूस की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सोची एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से उड़ानों को रोक दिया है।
रूस के वरोनेज क्षेत्र में एक अन्य यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शनिवार रात से रविवार सुबह तक रूस और काले सागर के ऊपर 93 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए। दूसरी ओर, दक्षिणी यूक्रेन के मायकोलाइव शहर में रूसी मिसाइल हमले ने एक आवासीय क्षेत्र को निशाना बनाया, जिससे सात लोग घायल हुए, यह जानकारी यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने दी। यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रविवार को रूस ने 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें यूक्रेन पर दागीं। इनमें से 60 ड्रोन और 1 मिसाइल को मार गिराया गया, लेकिन 16 ड्रोन और 6 मिसाइलें आठ अलग-अलग स्थानों पर अपने लक्ष्यों तक पहुंच गईं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button