ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों के हथियार व विस्फोटक सामग्री का गुप्त डंप बरामद

Share


बीजापुर। जिले में तैनात केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 85वीं बटालियन ने दंतेवाड़ा सीमा से लगे बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम हिरोली के जंगल क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक सामग्री का एक गुप्त डंप बरामद किया है। इस कार्रवाई से नक्सलियों की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश नाकाम हो गई। डंप से हथियार, जिंदा कारतूस, विस्फोटक सामग्री, वायरलेस सेट, नक्सलियों के हस्तलिखित पत्र तथा अन्य नक्सली उपयोग की सामग्री जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और समय पर की गई कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है। क्षेत्र में लगातार दबाव बनाए जाने के कारण नक्सली अपनी गतिविधियों को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। सफल अभियान के बाद कमांडेंट सुनील कुमार राही ने ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों की सराहना करते हुए उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। इस संबंध में सीआरपीएफ डीआईजी वी.एस. नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सर्च ऑपरेशन और एरिया डोमिनेशन अभियान लगातार जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button