ChhattisgarhCrime

ट्रक में गुप्त चैम्बर बना गांजे की तस्करी, 120 किलो के साथ दो गिरफ्तार

Share

कवर्धा। पुलिस ने एक ट्रक से 120 किलो गांजा जब्त किया है। तस्करी के लिए ट्रक में एक गुप्त चैंबर तैयार किया गया था। जिसमें गांजे के 115 पैकेट छिपाकर ओडिशा से राजस्थान ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दो अंतराज्यीय तस्करों अकरम खान 37 और पप्पु सिंह 32 को गिरफ्तार किया है। दोनों राजस्थान के जिला झालावाड़ में स्थित हरनावदा पिया के रहने वाले है।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवाई के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल और डीएसपी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में की गई।

थाना चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक RJ 14 GG 9595 में भारी मात्रा में गांजा लेकर ओडिशा से कोटा राजस्थान की ओर तस्करी की जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को पुलिस ने को रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान ट्रक के केबिन और ट्रॉली के बीच गुप्त चैंबर से गांजे से भरे 115 पैकेट बरामद किए गए, जिनका वजन करीब 120 किलो था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल कर लिया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर कोटा, राजस्थान जा रहे थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button